Thursday, April 26, 2012

HCL ke engineer shivpuri niwasi Abhinav ne school me bachchon se knowledge sharing ki


Time passes by but good times are ephemeral.

by Abhinav Saxena on Monday, April 23, 2012 at 10:12pm ·
Venue: Lal Bahadur Shashtri Bal Vatika School, Vasundhra, Ghaziabad
Date: 14-04-2012
Time: 10.30 A.M.
Standard: 10th
Students:
  1. Shivam
  2. Rahul
  3. Shekh
Task: Teach Mathematics to these children.
As I entered the classroom, all three stood up and wished me a good morning which really turned out to be as pr their wish.
After an informal introduction, I asked them about Shashtri Ji and then told them some of the incidents from his life which they didn’t know but their eyes were filled with a sense of joy when they came to know of those episodes.
Then, I asked them about what all they have been taught to which their reply was the most used word by teenagers:”NOTHING.”
So I started off with Triangles, taught Thales Theorem and when Shivam saw the picture of Thales and his years of existence beneath it, asked a question: “What does B.C. mean?”
To explain this, I told them about the Gregorian calendar and the Vikram Samwat.
And when I asked what they thought A.D. could mean if B.C. represents Before Christ, the most intelligent of them, who had asked the question, answered it perfectly.
Another quick question, from Rahul’s mind this time: “Why is it written in a reverse order?”
So, I used number line to explain how B.C. works.
Then, we moved on to polygons and Pentagon made me tell them about the United States Department of Defense and hence 9/11 and 26/11. This further led me to explain them about the differences between the Date and Time standards of U.S.A. and those of India. Shivam took out something from his bag and showed it to me and said: “My watch shows American Time.”
Sheks was curious to know about the collapse of the W.T.C. and so I told them about different forms of energy and used law of conservation of energy to explain the catastrophe.
The topic of similar figures came and I the likes of twin towers of W.T.C., the great pyramids of Egypt,Humayun’s Tomb and Taj Mahal as examples.
As I discussed about these, I couldn’t stop myself from telling them about Mummies and the Mughal Empire in India.
In between, I asked them about what they want to become in life and there were different answers from each of them.
Shivam told about his interest in computer games and wishes to create games of his own.
Rahul spoke of his skills in tattoo designing and longs to be an animator.
Shekh, who was not speaking much when I asked questions from their course, was the most interesting one to listen to while unleashing his dreams. He wants to be an artist which he already is. He singsplays drum in a church and has a desire to strum guitar strings. While idle, he tries his hand at drawing and sketching. And, he just wants to continue all this throughout his life.
The door opened and they were being called because their bus was supposed to leave as it was already 01:00 p.m.
I didn’t realize that it had been two and a half hours in that class room, neither did they.
Time passes by but good times are ephemeral.
In the end, there was one thing common to all four of us, a genuine smile on our faces.
I was supposed to teach these kids but I was the one who learned from them.
Wish to meet these kids and many more such intelligent, creative and enthusiastic children in future.
A genuine smile.
Share

Wednesday, April 18, 2012

Tatya Tope


Early life

Born in a Yeola (in present-day Maharashtra), he was the only son of Pandurang Rao Tope and his wife Rukhmabai. In 1814, when James Andrew Broun-Ramsay, 1st Marquess of Dalhousie deprived Nana Sahib of his father's pension, Tatya Tope also became a sworn enemy of the British.


Role in the 1857 uprising


"Tantia Topee's Soldiery
Tatya Tope was Nana Sahib's close associate and general. During the Siege of Cawnpore in 1857, Nana Sahib's forces attacked the British entrenchment at Kanpur in June 1857. The low supplies of food, water and medicine added to the misery of the British Forces who accepted Nana Sahib offer of safe passage to Allahabad.
Historic Incidents and Life in India  
Author(s)Caleb WrightJ. A. Brainerd
PublisherJ. A. Brainerd
Publication date1863
ISBN978-1-135-72312-5
Many of General Wheelers men were either killed or captured. The surviving British women and children were moved from the Savada House to Bibighar "the House of the Ladies", a villa-type house in Kanpur.
Nana Sahib decided to use the captives for bargaining with the.[1] The Company forces from Allahabad, under the command of General Henry Havelock, advanced relentlessly towards Cawnpore. Two forces sent by Nana Sahib to check their advance were defeated. When it became clear that the bargaining attempts had failed, an order was given to murder the women and children imprisoned at Bibighar, on July 15. The details of the incident, such as who ordered the massacre, are not clear.[2] The sepoys refused to kill the captive women and children, but some of them agreed to remove the women and children from the courtyard, when Tatya Tope threatened to execute them for dereliction of duty. Begum Hussaini Khanum,in charge of Bibighar, termed the sepoys' act as cowardice, and asked her lover Sarvur Khan to finish the job of killing the captives.[1] Sarvur Khan hired butchers to kill surviving women and children with cleavers.
The Company forces reached Cawnpore on July 16, and captured the city. Both Nana Sahib and Tatya Tope escaped from the city. While Nana Sahib fled to an unknown place, Tatya Tope continued the fight against the British. In November 1857, he gathered a large army, mainly consisting of the rebel soldiers from the Gwalior contingent, to recapture Cawnpore. By November 19, Tatya Tope's advance guard of 6,000 dominated all the routes west and north-west of Cawnpore. However, his forces were defeated by the Company forces under Colin Campbell in the Second Battle of Cawnpore, marking the end of the rebellion in the Cawnpore area. Tatya Tope then joined Rani Lakshmibai.

Capture and Death

After losing Gwalior to the British, Tope launched a successful campaign in the Sagar, Madhya Pradesh and Narmada River regions and in Khandesh andRajasthan. He took shelter for some time in Nadiad ni haveli with Bhausaheb Desai of Nadiad. The British forces failed to subdue him for over a year. He was however betrayed into the hands of the British by his trusted friend, Man Singh, Chief of Narwar while asleep in his camp in the Paron forest. He was defeated and captured on 7 April 1859 by British General Richard John Meade's troops and escorted to Shivpuri where he was tried by a military court.
Tope admitted the charges brought before him saying that he was answerable to his master Peshwa only. He was executed at the gallows on April 18 1859.

[edit]Memorials

There is a statue of Tatya Tope at the Nana Rao Park, commemorating his role in Indian Independence and the Cawnpore massacre. It is located at the site of his execution near the present collectorate in Shivpuri town in Madhya Pradesh.

aaj tatya tope ka balidan diwas hai


हिन्दी वेबसाइट

तात्या टोपे << सुन्दरलाल श्रीवास्तव


प्रस्तुत हैं पुस्तक के कुछ अंश

तात्या टोपे, जो ‘तांतिया टोपी’ के नाम से विख्यात हैं, 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के उन महान् सैनिक नेताओं में से एक थे, जो प्रकाश में आए। 1857 तक लोग इनके नाम से अपरिचित थे, लेकिन 1857 की नाटकीय घटनाओं ने उन्हें अचानक अंधकार से प्रकाश में ला खड़ा किया। इस महान् विद्रोह के प्रारंभ होने से पूर्व वह राज्यच्युत पेशवा बाजीराव द्वितीय के सबसे बड़े पुत्र, बिठूर के राजा नाना साहब के एक प्रकार के साथी-मुसाहिब मात्र थे, किंतु स्वतंत्रता संग्राम में कानपुर के सम्मिलित होने के पश्चात् तात्या पेशवा की सेना के सेनाध्यक्ष की स्थिति तक पहुंच गए। उसके पश्चात्वर्ती युद्धों की सभी घटनाओं ने उनका नाम सबसे आगे एक पुच्छल तारे की भांति बढ़ाया, जो अपने पीछे प्रकाश की एक लंबी रेखा छोड़ता गया। उनका नाम केवल देश में ही नहीं वरन् देश के बाहर भी प्रसिद्ध हो गया। मित्र ही नहीं, शत्रु भी उनके सैनिक अभियानों को जिज्ञासा और उत्सुकता से देखने और समझने का प्रयास करते थे, समाचार-पत्रों में उनके नाम के लिए विस्तृत स्थान उपलब्ध था, उनके विरोधी भी उनकी काफी प्रशंसा करते थे। उदाहरणार्थ, कर्नल माल्सन ने उनके संबंध में कहा है, ‘‘भारत में संकट के उस क्षण में जितने भी सैनिक नेता उत्पन्न हुए, वह उनमें सर्वश्रेष्ठ थे।’’ सर जॉर्स फॉरेस्ट ने उन्हें ‘सर्वोत्कृष्ट राष्ट्रीय नेता’ कहा है जबकि आधुनिक अंग्रेजी इतिहासकार पर्सीक्रॉस स्टेडिंग ने सैनिक क्रांति के दौरान देशी पक्ष की ओर से उत्पन्न ‘विशाल मस्तिष्क’ कहकर उनका सम्मान किया। उसने उनके विषय में यह भी कहा है कि ‘‘वह विश्व के प्रसिद्ध छापामार नेताओं में से एक थे।’’
1857 के दो विख्यात वीरों-झांसी की रानी और तात्या टोपे में से झांसी की रानी को अत्यधिक ख्याति मिली। उनके नाम के चारों ओर यश का चक्र बन गया, किंतु तात्या टोपे के साहसपूर्ण कार्य विजय अभियान रानी लक्ष्मीबाई के साहसिक कार्यों और विजय अभियानों से कम रोमांचक नहीं थे। रानी लक्ष्मीबाई के युद्ध-अभियान जहां केवल झांसी, कालपी और ग्वालियर के क्षेत्रों तक सीमित रहे थे, वहां तात्या एक विशाल राज्य के समान कानपुर के राजपूताना और मध्य भारत तक फैल गए थे। कर्नल ह्यूरोज–जो मध्य भारत युद्ध-अभियान के सर्वेसर्वा थे-ने यदि रानी लक्ष्मीबाई की प्रशंसा ‘उन सभी में सर्वश्रेष्ठ वीर’ के रूप में की थी तो मेजर मीड को लिखे एक पत्र में उन्होंने तात्या टोपे के विषय में यह कहा था कि वह ‘‘महान् युद्ध नेता और बहुत ही विप्लवकारी प्रकृति के थे और उनकी संगठन क्षमता भी प्रशंसनीय थी।’’ तात्या ने अन्य सभी नेताओं की अपेक्षा शक्तिशाली ब्रिटिश शासन की नींव को हिलाकर रख दिया था। उन्होंने शत्रु के साथ लंबे समय तक संघर्ष जारी रखा। जब स्वतंत्रता-संघर्ष के सभी नेता एक-एक करके अंग्रेजों की श्रेष्ठ सैनिक-शक्ति से पराभूत हो गए तो वे अकेले ही विद्रोह की पताका फहराते रहे। उन्होंने लगातार नौ मास तक उन आधे दर्जन ब्रिटिश कमांडरों को छकाया जो उन्हें पकड़ने की कोशिस कर रहे थे। वे अपराजेय ही बने रहे। यह तो विश्वासघात था जिसके कारण अंग्रेज उन्हें अंत में पकड़ पाए।
इस महान् देशभक्त की उपलब्धियां इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों से लिखी गई हैं। उनके शौर्य की गाथा महानता और संघर्ष से भरी हुई है और उतनी ही रोमांचक और उत्प्रेरक है जितनी कि इस स्वाधीनता संघर्ष की।

Sunday, April 15, 2012

jako rakhe sanyiya mar sake na koi


thebhaskar.com  se sabhar


शिवपुरी में बिन मौसम आए आंधी तूफान ने किया जन-जीवन अस्त-व्यस्त

शिवपुरी-गर्मी की शुरूआत में अचानक आए आंधी तूफान पूरी तरह से जन-जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। यूं तो इसकी शुरूआत बुधवार की शाम से ही हो गई थी। जहां ठण्डी हवाऐं किसी बड़े खतरे का अंदेश दे रही थी लेकिन  समय गुजारता गया और गुरूवार की शाम को अचानक अंधड़-तूफान के साथ जोरदार बारिश ने सभी नागरिकोंं को असमंजस में डाल दिया। एक ओर जहां आंधी-तूफान ने गरीब परिवारों के घरोंदों को हवा में उड़ा दिया तो वहीं कई जगह आकस्मिक रूप से गिरी बिजली ने भी लाखों रूपये के नुकसान का कहर ढाया। इस तरह देखा जाए तो बिना मौसम आई आंधी-तूफान और बारिशन ने सब कुछ उलट-पुलट कर रख दिया।

यहां बता दें कि गर्मी के मौसम का सामना कर रहे लोगों के ऊपर गुरूवार की शाम औ रात बड़ी महंगी बीती। शिवपुरी में अचानक देर शाम आई आंधी से जहां कई गरीब लोगों के लकड़ी व झाड़ फूंक से बनी टपरिया उड़ गई तो वहीं बाजार में दुकानें जल्दी बंद हो गई। लगभग एक- से दो घंटे तक चले आंधी-तूफान में कई जगह पेड़ गिरे तो कई जगह हवा के कहर से लोग अपने को बचाते नजर आए । 
 
इसी बीच हवा के साथ जोरदार बारिश के बीच कुछ जगह ओले गिरने की खबरें भी मिली। मौसम को देखतें हुए प्रतीत हो रहा था कि कहीं अन्य प्रदेशों में बारिश हुई है इसलिए शिवपुरी में ठण्डी हवाऐं चल रही है लेकिन यह हवाऐं भीषण रूप ले लेंगी। इसकी कदापि कल्पना नहीं की थी। शाम को आंधी तूफान चलने के बाद म.प्र.विद्युत मण्डल द्वारा संपूर्ण जिले भर की बिजली गुल कर दी गई ताकि किसी प्रकार की अनहोना ना हो। बिजली ना आने का यह क्रम अगले दिन शुक्रवार को भी जारी रहा और देर दोपहर बिजली आ सकी। 
 
साथ ही आंधी, बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली के कहर से भी कई जगह भारी नुकसान हुआ। वहीं कई जगह आयोजित कार्यक्रमों में इस बारिश ने परेशानियां खड़ी कर दी। स्थानीय बड़े हनुमान मंदिर पर आयोजित श्री नवकुण्डात्मक यज्ञ एवं श्रीराम कथा का पाण्डाल पूरी तरह से हवा में उड़ गया एवं टूट गया लेकिन ईश्वरी भक्ति के लिए किए जा रहे यज्ञ की यज्ञशाला का यह आंधी तूफान कुछ ने बिगाड़ सके। शहर में कोर्ट रोड पर स्थित दो दुकानें अभिनव इंटरप्राईजेज एवं मोबाईल पॉईन्ट पर आकाशीय बिजली गिरी और यहां लाखों रूपये का नुकसान बताया गया। कुल मिलाकर गुरूवार की देर शाम हुई आंधी, बारिश, तूफान और आकाशीय बिजली के कहर ने लेागों के जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।

आकाशीय बिजली का भयावह रूप दिखा

 
 बीते गुरूवार को जिस प्रकार से आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली अपना कहर दिखा रही थी उससे अनुमान लगाया जा रहा था कि निश्चित रूप से शहर में या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं कोई बड़ी जनहानि हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी तूफान से कई ग्रामों की झोंपडिय़ा हवा में उड़ गई तो वहीं शहर में कोर्ट रोड पर स्थित मोबाईल पॉईन्ट के संचालक फिरोज खान की दुकान पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी। 
 
 ईश्वरीय कृपा ही रही कि यहां कुछ लोग बारिश व आंधी तूफान से बचने के लिए यहां रूके हुए थे लेकिन यह आकाशीय बिजली सीधी दुकान की शटर पर गिरी और अचानक दुकान से धुंंआ उठने लगा। यहां रूके हुए दीपे सक्सैना और जॉली बत्रा ने साक्षात इस भयावह  स्थिति को अपनी आंखों के सामने देखा। यह बिजली गिरते ही यहां अफरा-तफरी मच गई और लोग दूर भाग गए। इस आकाशीय बिजली से फिरोज खान की दुकान में रखे कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर एवं दुकान का फर्नीचर सहित लगभग 2 लाख रूपये का नुकसान बताया गया है। वहीं मोबाईल पॉईन्ट की दुकान से सटी हुई एक और दुकान अभिनव इण्टरप्राईजेज पर भी इस आकाशीय बिजली के कुछ छींटे पड़े। जहां इस दुकान में भी कम्प्यूटर, कांच, प्रिंटर सहित अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुकान में भी लगभग 1 लाख रूपये का नुकसान होना अनुमानित बताया गया है। 

इनका कहना है- 
दीपेश सक्सैना 
मैं तो इस भयवाह स्थिति को देखकर अचंभित रह गया कि अचानक बिजली आई और शटर पर गिजरी जिसे देखकर मेरे होश उड़ गेए। भगवान का शुक्र हे कि मुझे और यहां रूके अन्य लोगों को कुछ नहीं अन्यथा किसी बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था।
दीपेश सक्सैना 
संचालक
अभिनव इण्टरप्राईजेज, कोर्ट रोड, शिवपुरी

 
 
 
 
जॉली बत्रा
 मैं तो दुकान बंद करके बारिश के रूकने का इंतजार कर रहा था कि तभी अचानक आकाश से बिजली चमकी और सीधी मोबाईल पॉईन्ट की दुकान में लगी शटर पर जाकर गिरी जिससे यहां जोरदार धमका हुआ, धीरे-धीरे इस दुकान से धुंंआ उठने लगा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई लेकिन समय रहते धुंआ तो बंद हो गया पर दुकान में रखा सामान टूट-फूट गया।
 
जॉली बत्रा 
संचालक
बत्रा इंटरप्राईजेज कोर्ट रोड, शिवपुरी

Mandir bane rahen astha ka kendra


thebhaskar.com se sabhar

मंदिरों में हो रही है दुकानदारी

शिवपुरी. ईश्वर की आराधना करने के लिए भक्तगण मंदिर तो पहुंच रहे और अपनी श्रद्धा स्वरूप दान भी कर रहे है लेकिन आजकल देखने में आ रहा है कि शहर ही नहीं बल्कि कई ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित मंदिर भी अब व्यापारीकरण के साथ व्यवसाय का रूप लेते जा रहे है। अगर शहर की बात हो तो यहां के तमाम ऐेसे मंदिर स्थापित है जहां मंदिरों में आने वाले भक्तों के साथ मंदिर के पुजारी का व्यवहार भेदभावपूर्ण होता है। ऐसे नजारे अब आए दिन इन मंदिरों में देखने को मिल जाऐंगे।
यहां बता दें कि किसी भी मंदिर पर कोई भी पुजारी हो तो वह सभी धर्मों के नागरिक से एक समान व्यवहार व पूजा पाठ करेगा। लेकिन देखने में आ रहा है कि यहां तो कई मंदिर ऐसे है जहां मंदिरों में मौजूद पुजारी अपनी हठधर्मितापूर्ण व्यवहार के चलते एक तरह से मंदिर पर ही अपना कब्जा जमाए बैठे है। शहर से लगभग 8 किमी दूर स्थित सिद्ध क्षेत्र के नाम से जाने वाले इस मंदिर की बात की जाए तो यहां मंदिर के महंत के अलावा जितने भी मंदिर में पुजारी है वह यहां आने वाले भक्त की कथा करते है लेकिन यदि कोई भक्त ही अपने साथ पुजारी को लेकर मंदिर आ जाए तो उसकी कथा यहां नहीं होने दी जाती है। 
 
मंदिरों में वातानुकूलित वातावरण हो ना हो लेकिन इन महंत व पुजारियों के घरा में जरूर वातानुकूलित वातावरण देखने को मिल जाएगा, भगवान के दरबार में टाईल्स लगे न लगे पर महंत व पुजारियों के घरों में महंगे-महंगे टाईल्स लगे हुए देखे जा सकते है। इसी प्रकार का हाल झांसी रोड स्थित प्रख्यात मंदिर में भी देखा जा सकता है यह मंदिर बिना किसी ट्रस्ट के संचालित होकर केवल एक पुजारी के भरोसे चल रहा है। जो आए दिन मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजन में भी स्वयं की जेब से धेला खर्च नहीं करते वरन धर्मप्रेमीजनों पर जरूर इसका भार डाल देते है। ऐसे में मंदिरों में होने वाली यह पूजा-पाठ भी अब व्यवसाय का रूप लेती जा रही है। 
 
इस तरह की हठधर्मिता और स्वार्थों के साथ की जाने वाली पूजा  का नगर के नागरिक विरोध करते है। नगर के नागरिकों की मांग है कि जिला प्रशासन ऐसेे सभी मंदिरों पर जहां पुजारी पूजा पाठ कर मंदिर पर ही अपना आधिपत्य जमा रहे है इन मंदिरों को ट्रस्ट का रूप देना आवश्यक है ताकि इस तरह मंदिरों को व्यवसाय का रूप ना दिया जाए। इस ओर जिला प्रशासन को भी शीघ्र कार्यवाही करनी चाहिए ताकि मंदिरों में आने वाले चंदों को धर्म के कार्यों में लगाया जा सके।